पेट्रोलियम की बढ़ी कीमतों से भाड़ा पे असर,15%बढ़ेगा भाड़ा

पटना:-डीजल की कीमत में वृद्धि का असर अब परिवहन सेवा पर पड़ेगा। निजी बसों एवं ऑटो से सफर अब महंगा होगा। एक मार्च से निजी बसों का किराया बढऩे की उम्मीद है। किराये में 15 से 20 फीसद वृद्धि की संभावना है। ऑटो के किराये में भी 20 से 25 फीसद की बढ़ोतरी होगी। बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन ने कीमत बढऩे के संकेत दिए हैं। मुजफ्फरपुर ऑटो रिक्शा कर्मचारी संघ ने भी किराया बढ़ाने का निर्णय ले लिया है। दोनों संगठन शीघ्र ही बैठक कर इसकी औपचारिक घोषणा करेंगे। इस संबंध में शुक्रवार को पटना में बिहार मोटर ट्रांसपोर्ट फेडरेशन की बैठक होगी।
फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष उदय शंकर प्रसाद सिंह ने कहा कि किराया बढ़ाना मजबूरी हो गई है। उन्होंने कहा कि 15 से 20 फीसद तक की वृद्धि हो सकती है। एक मार्च से किराया वृद्धि को लागू कर दिया जाएगा। लॉकडाउन ने भी बस संचालकों की आर्थिक कमर तोड़ दी है। जिलाध्यक्ष मुकेश शर्मा ने कहा कि 2018 में किराया वृद्धि की गई थी। उस समय डीजल की कीमत 65 रुपये थी। डीजल के साथ ही मोटर स्पेयर्स एवं अन्य सामान की कीमत बढ़ी है। ऐसे में किराया बढ़ाने का निर्णय लिया गया है।
58 total views, 1 views today