पंचायत चुनाव का सबको है बेसब्री से इंतजार,64 लाख नए वोटर करेंगे पहली बार वोट
89 views

पटना:-बिहार में पंचायत चुनाव कब होंगे इस पर अभी तक सस्पेंस कायम है। पंचायत चुनाव को लेकर ईवीएम का पेंच फंसा है। लिहाजा चुनाव की तिथि की घोषणा में देरी की संभावना है। बिहार पंचायत चुनाव की घोषणा को लेकर असमंजस लगातार कायम है। ऐसी संभावना थी कि फरवरी के अंतिम सप्ताह में पंचायत चुनाव की घोषणा कर दी जाए। लेकिन ईवीएम का पेच फंसने की वजह से अब यह संभावना न के बराबर बची है।पंचायत चुनाव को लेकर फाइनल वोटर लिस्ट जारी कर दिया गया है। पंचायत चुनाव में इस बार छह करोड़ 4454749 वोटर अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। वोटर लिस्ट के अंतिम प्रकाशन के बाद यह आंकड़ा सामने आया है। 2016 पंचायत चुनाव की तुलना में इस बार करीब साढे 64 लाख वोटर बढ़ गए हैं।
92 total views, 1 views today