बिहार में शराबबन्दी को लेकर राजद का जबरदस्त हमला
43 views

पटना:-बिहार में जहरीले शराब से सेवन से हुई मौत को लेकर बिहार के सीएम लगातार ही घिरते नजर आ रहे हैं। जहां हम प्रमुख जीतन राम मांझी और वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी मौतों को लेकर खुलकर अपनी नाराजगी जाहिर की है। वहीं इस सूची में एक और नाम शामिल हो गया है, वह है बिस्कोमान के अध्यक्ष और राजद के विधान पार्रषद सुनील कुमार सिंह का। जिन्होंने यह दावा किया है बिहार के सीएम अगर किसी दूसरे नंबर से फोन करें तो मेरा दावा है कि किसी भी जिले के डीएम और एसपी उनका भी फोन नहीं उठाएंगे। अगर कोई भी उनका फोन उठा ले तो मैं बिस्कोमान से इस्तीफा दे दूंगा।
43 total views, 2 views today