पटना पुलिस को मिली सफलता, अंग्रेजी शराब के साथ दो पिस्टल 39 गोली बरामद ,एक युवक गिरफ्तार
43 views

पटना :- राजधानी में नहीं रुक रहा है शराब का काला कारोबार शराबबंदी के बावजूद शराब तस्करी कर रहे हैं शराब की तस्करी साथ शराब तस्करों ने अब हथियार की तस्करी दी करते नजर आ रहे हैं ताजा मामला पटना से दीघा थाना क्षेत्र से पकड़े गए अपराधी चंदन के पास से जहां एक ओर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है वहीं इसके पास से दो देसी पिस्टल तीन मैगजीन और उन 39 जिंदा कारतूस को भी बरामद किया गया है इस पूरे मामले पर जानकारी देते हुए लॉयन ऑर्डर एएसपी प्रभात ने बताया कि पकड़े गए अपराधी पहले भी दो बार जेल जा चुके हैं वहीं के बाकी साथियों की तलाश जारी है
44 total views, 1 views today