पटना पुलिस पर मुकदमा दर्ज,रितुराज की पत्नी ने किया मामला दर्ज

पटना:- रूपेश सिंह हत्याकांड के मुख्य आरोपी बनाए गए रितुराज की पत्नी साक्षी ने पटना के सिविल कोर्ट में एसएसपी उपेंद्र शर्मा के साथ साथ तीन थानेदारों के ऊपर कोर्ट में मुकदमा दर्ज किया है. सिविल कोर्ट में एसएसपी उपेंद्र शर्मा, शास्त्री नगर के थानेदार रामाशंकर सिंह, रामकृष्णानगर थानेदार राजेश्वर प्रसाद और एयरपोर्ट थानेदार अरुण कुमार समेत अन्य पुलिसकर्मियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया है. इन पर आईपीसी की धारा 352, 365, 368, 346, 354, 374 और 120 बी के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है
वही रितुराज की पत्नी साक्षी ने इन पुलिस अधिकारियों पर मारपीट, छेड़खानी और अभद्रता करने का आरोप लगाया है. उसने परिवाद पत्र में कहा है कि उसके साथ अभद्र बर्ताव किया गया और मारपीट की गई. दबाव देकर मेरे पति रितुराज से रूपेश हत्याकांड में संलिप्तता कबूल करवाई गई. इस मामले में 1 मार्च को कोर्ट में सुनवाई होगी. साक्षी ने कहा कि 30 जनवरी को मुझे घर से उठा लिया गया और रामकृष्णानगर और शास्त्री नगर थाने ले जाया गया. इसके बाद हवाई अड्डे थाने में ले जाकर रखा गया. जहां एसएसपी के साथ सभी आरोपी पुलिस अधिकारी मौजूद थे.
आपको याद दिला दें कि फर्स्ट बिहार से एक्सक्लूसिव बातचीत में साक्षी ने सबसे पहले यह आरोप लगाया था कि उपेंद्र शर्मा और बाकी पुलिसकर्मियों ने उसे टॉर्चर किया. साक्षी ने फर्स्ट बिहार के कैमरे के सामने अपने शरीर पर लगी चोट के निशान भी दिखाए थे.
85 total views, 1 views today