जदयू के बाद अब बीजेपी ने लोजपा विधनपार्षद को दल में शामिल कराया
46 views

पटना–जदयू के बाद बीजेपी ने एलजेपी को एक बड़ा झटका दे दिया है। एक एक कर के एलजेपी के महत्वपूर्ण पदाधिकारी पार्टी छोड़ते जा रहे हैं। इसके बाद पार्टी के लिए संभालना मुश्किल हो जाएगा। हाल ही में एलजेपी के 208 कर्मठ और प्रतिष्ठित कार्यकर्ताओं से हाल ही चिराग का दामन छोड़कर एलजेपी में शामिल हो गए थे। वहीं इस कड़ी में अब पार्टी के विधान परिषद की सदस्य नूतन सिंह का नाम जुड़ गया है। आपको बता दें कि नूतन सिंह सोमवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष ।संजय जायसवाल के हाथों पार्टी की सदस्यता ले ली है। गौरतलब है कि नूतन सिंह बेजेपी के विधायक और बिहार के पर्यावरण मंत्री नीरज सिंह बबलू की पत्नी हैं।
47 total views, 1 views today