6 लाख चंदे से खुद बनवाया सड़क , सरकार ने की अनदेखी

पटना से विवेक रॉय
पटना: देश में कुछ साल पहले तक बिहार सड़कों के बीच गड्ढे या गड्ढों के बीच सड़कों के लिए चर्चित था. यहां सड़कों के निर्माण ‘हेमामालिनी की गाल’ की तरह किए जाने के दावे किए जाते थे….लेकिन पटना के पॉस इलाका दानापुर के आरपीएस मोड़ स्थित आर्य समाज रोड एस के पुरम लेन नंबर 7 में सरकारी उदासीनता से त्रस्त लोगों ने जलजमाव से निजात पाने के लिए खुद पहल किया । आम लोगों ने बैठक कर जलजमाव से निजात पाने के लिए अपने स्तर से करीब 600000 रू इकट्ठा किया।
चंदे के पैसे से उन्होंने ह्यूम पाइप और चेंबर बनाकर सड़क की पीसीसी ढलाई कर दिया
…स्कूल जाने वाले बच्चे और महिलाएं काफी खुश दिखी लोगो को उम्मीद है की अब उन्हें जलजमाव से निजात मिल जायेगी इस लेन में लगभग 60 घर हैं और आबादी करीब 300 है बता दें कि यह क्षेत्र दानापुर के पॉश एरिया में आता है लेकिन सरकारी उदासीनता का शिकार क्षेत्र यहां के नागरिकों को जागरूकता लाने के लिए बाध्य कर दिया और सभी लोगों ने सहयोग राशि देकर नाला और सड़क निर्माण करा दिया।दावा है कि यहां ना केवल गांव और टोलों तक पक्की सड़कें पहुंच गई हैं बल्कि बिहार ऐसा पहला राज्य है जहां सड़कों की मरम्मत के लिए ‘मेंटेंनेंस पॉलिसी’ बनाई गई है
37 total views, 1 views today