गुलाम रसूल बलियावी का राजद पर हमला,विकास राजद को दिखता नही,अपने 15 साल को देखे राजद

पटना:- गुलाम रसूल बलियावी ने बजट पर कहा कि जिस तरीके से जनता दल यूनाइटेड के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं जब से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आए हैं बजट में लगातार बड़ा हो रहा है लेकिन विपक्ष यह सवाल कर रहा है कि 15 साल बनाम 15 साल तो इस पर इनका कहना है कि जो लोग 15 साल पहले बिहार घूमे थे और जो आज 15 साल बाद घूम रहे हैं उसी में विकास दिख जाएगा साथ ही साथ राम मंदिर पर कहा कि राम मंदिर जब न्यायालय का फैसला आया उसके बाद से राम मंदिर पर किसी तरह की कोई टिप्पणी नहीं की गई लेकिन सवाल यह था कि 2014 में जेडीयू ने ही सवाल खड़े किए थे तो इस पर उन्होंने कहा कि जेडीयू का कहना है कि या तो आपसे बात से सुलझ जाए जाए या तो न्यायालय का फैसला आने के बाद किसी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हुई है ना बहुत संख्या के लोगों ने कहीं कुछ कहा है अमित शाह ने नारा दिया है जय श्रीराम का बदलाव का तो इस पर उन्होंने कहा कि किसने मना किया है हम लोग भी हां जान देते हैं तो आप मना करते हैं
35 total views, 1 views today