डीडीसी ने जिला परिषद कार्यालय में किया बैठक लिए गए कई अहम फैसले
42 views

पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन
पूर्णिया के जिला परिषद की आज मुख्य बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिला परिषद के अंतर्गत आनेवाले बस स्टैण्ड, हाट, दुकानों के विकास की चर्चा की गयी. इस मौके पर डीडीसी मनोज कुमार और जिला परिषद अध्यक्ष क्रांति सिंह ने कई मुद्दों पर चर्चा की. वहीं खुश्कीबाग हाट के विकास ,दुकानों का रेंट बढ़ाने पर भी चर्चा हुई.
वही पूर्णिया के सड़क का चौरीकरण को लेकर फुटपाथ के दुकानदारों को हटाने को लेकर भी चर्चा किया गया. पहले की तुलना में नगर परिषद क्षेत्र में कई नये दुकान बने हैं. जिनका अभी कार्य भी चल रहा है. बैठक में इन दुकानों इन दुकानों पर भी चर्चा किया गया और दुकान के भाड़े बढ़ाने पर भी विचार विमर्श किया गया.
45 total views, 1 views today