कला भवन में 400 वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण की राशि प्रदान की गई

पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन
पूर्णिया के कला भवन में आज प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत करीब 400 वेंडरों और प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत 42 लाभुको के बीच 4 करोड़ 87 लाख रुपये का ऋण वितरण किया गया. इस मौके पर डीएम राहुल कुमार और पूर्णिया के सांसद संतोष कुशवाहा भी मौजूद थे.
वही डीएम राहुल कुमार ने कहा कि पीएम स्वनिधि योजना में 16 सौ लोगों का आवेदन मिला था. जिसमें पूर्व में ही 600 लोगों को यह राशि दी गई थी. वही आज एक साथ कैंप लगाकर 400 वेंडरों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत ऋण की राशि प्रदान किया जा रहा है.
इसके अलावा प्रधानमंत्री स्वरोजगार सृजन योजना के तहत भी 42 लाभुकों के बीच चार करोड़ 87 लाख रुपए का चेक भी वितरण किया जा रहा है. वहीं सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा कि इस योजना से लोगों को काफी लाभ मिलेगा. वही गरीब लोग अपना खुद का रोजगार भी करेंगे.
42 total views, 1 views today