समाहरणालय परिसर से बाइक की चोरी, पुलिस मामला दर्ज कर जुटी तब्दीश में

पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन
पूर्णिया में चोरो का हौसला इतना ज्यादा बढ़ गया है कि अब डीएम और एसपी के नाक के नीचे से भी बाइक की चोरी की घटना को चोर अंजाम देने लगे हैं. बतादें कि आज दिन में समाहरणालय परिसर से एक ग्लैमर बाइक की चोरी हो गई. बाइक के मालिक दानिश ने कहा कि वह दिन के करीब 11 बजे समाहरणालय परिसर में अपनी बाइक लगाकर पंचायत चुनाव के लिए चरित्र प्रमाण पत्र बनाने गया था.
वही 10 मिनट बाद जब लौटा तो उनकी बाइक की चोरी हो गई थी.
वही उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय केo हाट थाना को दिया. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस पहुंची और छानबीन में जुट गई. हालांकि यहां एक बड़ा सवाल उठता है कि जब समाहरणालय परिसर जैसे सुरक्षित जगह पर चोरी की घटना हो रही है. तो ऐसे में आमजन मानस कितना सुरक्षित होगा ये इस चोरी से ही पता चल रहा है.
53 total views, 1 views today