पूर्णिया में जाप सुप्रीमो का दिखा लालू एण्ड फेमिली के प्रति प्रेम
पूर्णिया से ब्यूरो रिपोर्ट श्याम नन्दन
कल तक लालू एण्ड फेमिली पर कटाक्ष करनेवाले जाप सुप्रीमो पप्पू यादव का अब लालू यादव के प्रति प्रेम उमड़ने लगा है. आज पूर्णिया में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुये पूर्व सांसद पप्पू यादव ने कहा कि लालू यादव का ऐसा अपराध नही है कि उन्हें 81 साल के उम्र में भी बेल नहीं मिले.
साथ ही जाप सुप्रीमो ने मैट्रीक परीक्षा में प्रश्न पत्र लीक पर इसकी जांच सीबीआई या न्यायाधीश से कराने की मांग की. पप्पू यादव ने कहा कि कोचिंग संचालक और बैंक कर्मियों के मिलीभगत के कारण प्रश्न पत्र लीक हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि मुजफ्फरपुर शराब माफियाओं का अड्डा है. जहां पांच लोगों की जहरीली शराब पीने से मौत हुई है.
इसके लिये उत्पाद निबंधन मंत्री को त्यागपत्र देना चाहिये साथ ही मुजफ्फरपुर और गोपालगंज के डीएम,एसपी पर कार्रवाई करने की जरूरत है. जिससे दूध का दूध और पानी का पानी हो जायेगा.
65 total views, 1 views today