नवहट्टा प्रखंड के भकूआ निवासी किसलय को मिला मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश सम्मान

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
पटना के विद्यापति भवन सभागार में आयोजित आठवें मिथिलाक्षर साक्षरता सम्मान समारोह में सहरसा के रहनेवाले प्रसिद्ध उद्घोषक व संस्कृतिविद किसलय कृष्ण को सम्मानित किया गया । बिहार सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार मिश्रा के हाथों दिए गये सम्मान में अंग वस्त्र, प्रतीक चिन्ह और नकद राशि शामिल है । मैथिली भाषा और संस्कृति संरक्षण के क्षेत्र में विशेष योगदान के लिए यह सम्मान मैथिल पुनर्जागरण प्रकाश नासिक के द्वारा दिया जाता है । सम्मान समारोह के अवसर पर संस्था के प्रमुख अजयनाथ शाश्त्री, चेतना समिति के अध्यक्ष विवेकानंद झा सहित सैकड़ों मैथिलीसेवी की उपस्थिति थी ।सहरसा जिले के नवहट्टा प्रखण्ड अन्तर्गत भकुआ निवासी किसलय मैथिली मंच, साहित्य एवं सिनेमा के क्षेत्र मे सुपरिचित चेहरा बन चुके हैं । मैथिली भाषा और संस्कृति का उन्नयन ही इनका मुख्य लक्ष्य रहा है ।उन्हें मिले इस सम्मान के लिए साहित्यकार रामकुमार सिंह, शैलेन्द्र शैली, अमोल राय, संदीप कश्यप, मधुकान्त झा, पारस झा, सुमन समाज, डा अरुण सिंह, प्रो. मदन मोहन ठाकुर, भोगेन्द्र शर्मा निर्मल, दिलीप झा दर्दी,सुभाष झा, अरविन्द सिंह , रघुनाथ मुखिया, राजीव मिश्रा, विनोद कुमार झा, कुणाल ठाकुर आदि ने बधाई दिया है ।
47 total views, 1 views today