सहरसा पब्लिक स्कूल में बच्चों ने भक्ति भाव से किया मां शारदे की अर्चना

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
विद्या की देवी मांं सरस्वती की पूजा मंगलवार को स्थानीय हटिया गाछी स्थित सहरसा पब्लिक स्कूल में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। विद्यालय निदेशक लक्ष्मेश्वर लाल दास ने बताया कि विद्यालय प्रांगण में 42वीं बार मूर्ति पूजन करने का सौभाग्य मिलना मांं शारदे की ही देन है।उन्होंने बताया कि1980 से यह पूजा लगातार विद्यालय में मनाया जा रही है।मांं शारदे की कृपा इसी तरह बनी रहे, बच्चो, अभिभावकों का स्नेह मांं की कृपा से हमेशा बना रहे यही कामना है। उन्होंने कहा कि लॉक डाउन में बच्चों एवं शिक्षक, शिक्षिकाओं की कमी के बीच मांं की आराधना करने की जिज्ञासा पुर्ववत ही रहा। प्राचार्य अवनीश कुमार वर्मा ने कहा कि जो कुछ होता है मांं की कृपा से होता है एवं जो कुछ पाया है मांं की कृपा से ही. मांं सभी बच्चों को सद्बुद्धि प्रदान करे, उसे स्वस्थ रखे, सबको खुशहाल रखे यही मां से सबों ने प्रार्थना किया है. पूजा में शिक्षक शालिनी, पूजा, सिमरन, रानी, संगीता रानी, अनामिका, मोना, सौरभ कुमार ने अपना महत्वपूर्ण सहयोग दिया.
41 total views, 1 views today