जिला क्रिकेट सिनियर डिवीजन क्रिकेट लीग का कला संस्कृति एवं युवा मंत्री ने किया उद्घाटन

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
पहले मैच में टाउन क्रिकेट क्लब ने क्लब ऑफ एलेवन स्टार को 62 रनों से किया पराजित
जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजत रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग का बुधवार को शुभारंभ किया गया। आयोजन का उद्घाटन कला संस्कृति एवं युवा मंत्री डॉ आलोक रंजन ने किया।इस अवसर पर जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। कला संस्कृत एवं युवा मंत्री डॉ आलोक रंजन एवं जिला खेल पदाधिकारी आलोक कुमार जी का सहरसा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह एवं कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार ने बुके एवं मोमेंटो देकर स्वागत किया।मंत्री डा रंजन ने कहा कि पूरे राज्य के खेल के विकस के लिए वे जुटे हैं। सबों के साथ मिलकर विकास को न ई उचाई देने का कार्य करेंगे।
वहीं उन्होंने जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सिनियर डिवीजन लीग की प्रशंसा करते कहा कि इस तरह के आयोजन से युवाओं को आगे बढने का अवसर प्राप्त होता है।उन्होंने इस आयोजन के लिए सबों को धन्यवाद दिया।20 दिनों तक चलने वाले इस आयोजन में बुधवार का मैच क्लब ऑफ एलेवन स्टार एवं टाऊन क्रिकेट क्लब के बीच खेला गया। टाउन क्रिकेट क्लब के कप्तान आफताब ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेवाजी करती हुई टाउन क्रिकेट क्लब ने 30 ओवर में सात विकेट के नुकसान पर विष्णु के 55 रन, सौरभ के 42 रन, आफताब के 18 रन, आकाश के 14 रन, सूरज के 12 रन,साहिल के 17 रन की सहायता से 186 रन बनाया। जिसके जवाब में श्रवण ने 19 रन, सन्नी ने 21 रन, युगेश ने नाबाद 35 रन की सहायता से नौ विकेट के नुकसान पर 21.9 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 124 रन बनाया। टाउन क्रिकेट क्लब ने क्लब ऑफ एलेवन स्टार को 62 रनों से पराजित किया।टाउन क्रिकेट क्लब की ओर से सौरभ ने पांच ओवर में 24 रन देकर तीन विकेट, विष्णु ने छह ओवर में 34 रन देकर तीन विकेट, कैफ ने पांच ओवर में 17 रन देकर एक विकट प्राप्त किया। जबकि क्लब ऑफ एलेवन स्टार की ओर से श्रवण ने पांच ओवर में 25 रन देकर तीन विकेट, सनी ने पांच ओवर में 20 रन देकर दो विकेट, कुणाल ने पांच ओवर में 13 रन देकर एक विकेट प्राप्त किया। मैच के निर्णायक साकेत एवं परवेज आलम तथा स्कोरर दीपक थे। मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, मिथिला स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष सह जिला गदा संघ के सचिव शैलेश झा, जिला साइकिलिंग संघ के संयोजक नारायण झा, साइकिलिंग संघ के सचिव छोटू, जिला कुश्ती संघ के सचिव हरेंद्र नारायण सिंह मेजर, जिला कबड्डी संघ के सचिव मनोरंजन कुमार सिंह, जिला चेस बॉक्सिंग संघ के सचिव आनंद झा, दिनेश कुमार सिंह पिंटू, पंकज कुमार ठाकुर, असफहान खान, नसीम आलम, चांंद, बादल, नीतीश मिश्र, चन्द्रगुप्त कुमार सहित अन्य मौजूद थे। मैच के संचालन में शारिक, न्यूटन, मनीष, नीतीश, अनिकेत, अनंत, केशव सिंह प्रतिहार, सागर, हिमांशु, सितांशु ने सराहनीय योगदान दिया।
46 total views, 1 views today