सहरसा-नई दिल्ली वैशाली सुपरफास्ट 26 से 28 फरवरी तक रहेगी रद्द

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
– इंटरसिटी और क्लोन हमसफर भी 3 मार्च तक की गई रद्द
ट्रेन संख्या – 02564 नई दिल्ली से सहरसा क्लोन हमसफर एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 24 फरवरी से 3 मार्च तक रद्द रहेगी। वहीं ट्रेन संख्या – 02563 सहरसा से नई दिल्ली क्लोन हमसफ़र एक्सप्रेस ट्रेन भी आगामी 23 फरवरी से 2 मार्च तक रद्द रहेगी। इसके अलावा ट्रेन संख्या – 03228 बरौनी सहरसा स्पेशल इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक रद्द की गई है। जबकि ट्रेन संख्या – 03227 सहरसा से राजेंद्र नगर इंटरसिटी स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी आगामी 25 फरवरी से 3 मार्च तक रद्द की गई है। लेकिन इंटरसिटी स्पेशल ट्रेन का नियमित परिचालन सहरसा से बरौनी तक जारी रहेगा।साथ ही ट्रेन संख्या – 02554 नई दिल्ली सहरसा वैशाली एक्सप्रेस ट्रेन को आगामी 27 फरवरी से 1 मार्च तक रद्द की गई है।रेलवे द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार पूर्व मध्य रेलवे के सोनपुर मंडल स्थित बछवारा रेलवे स्टेशन पर रेल ढांचागत सुधार कार्य के तहत यार्ड रीमॉडलिंग कार्य के मद्देनजर 25 फरवरी से 3 मार्च तक नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किए जा रहे है। उक्त कार्य संपादन के फलस्वरूप इस रेलखंड से गुजरने वाली 28 स्पेशल ट्रेन का परिचालन अस्थाई रूप से रद्द किया जाएगा। जबकि 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेन के रूट में परिवर्तन होंगे। जबकि 4 जोड़ी स्पेशल ट्रेनों का परिचालन आंशिक सामान्य प्रारंभ कर किया जाएगा। वहीं तीन स्पेशल ट्रेनों को प्ले निर्धारित निर्धारित कर चलाया जाएगा। सीपीआरओ राजेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि रिमोल्डिंग काम पूरा होने के बाद समरक्षा व परिचालन दक्षता में वृद्धि होगी।
66 total views, 1 views today