लावारिस बाइक की डिक्की से तीन बोतल अंग्रेजी शराब बरामद
35 views

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
सदर थाना गश्ती पुलिस द्वारा मंगलवार की देर शाम स्थानीय रिफ्यूजी कॉलोनी चौक पर लावारिस हालत में खड़ी बाइक की जांच की गई। जिसके डिक्की में छिपा कर रखें गए 3 बोतल विदेशी शराब बरामद हुए। जिसके बाद बाइक को जब्त कर ली गई। मुख्यालय डीएसपी बृजनंदन मेहता ने बताया कि रिफ्यूजी चौक पर लावारिस हालात में खड़ी बाइक से 750 एमएल के 3 बोतल 2.25 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद हुए हैं। बाइक बीआर 19 डी 6053 को जब्त कर ली गई है। मालिक की पहचान की जा रही है। उन्हें आरोपी बनाया जाएगा।
35 total views, 1 views today