टाउन क्रिकेट क्लब ने एनआईसीसी सीटानाबाद को 10 विकेट से किया पराजित

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
जिला क्रिकेट संघ द्वारा पटेल मैदान में आयोजित रणधीर वर्मा मेमोरियल सीनियर डिवीजन जिला क्रिकेट लीग के दूसरे दिन गुरुवार का मैच टाऊन क्रिकेट क्लब एवं एनआईसीसी के बीच खेला गया। मैच का शुभारंभ जिला क्रिकेट संघ उपाध्यक्ष मसूद आलम एवं सचिव बादल कुमार के द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया गया।
एनआईसीसी कप्तान चांंद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करने का निर्णय लिया।पहले बल्लेबाजी करते हुए एनआईसीसी ने निर्धारित 35 ओवर के मैच में दीपक के 14 रन, साकेत के 10 रन, मसरूर के 13 रन की सहायता से अपने सभी विकेट खोकर 18.3 ओवर में 65 रन बनाया। जिसके जवाब में टाउन क्रिकेट क्लब ने 8.3 ओवर में बिना किसी विकेट खोए 66 रन बनाकर एनआईसीसी सीटानाबाद को 10 विकेट से पराजित किया। टाऊन क्रिकेट क्लब की ओर से मो कैफ ने सात ओवर में 26 रन देकर चार विकेट, विष्णु ने चार ओवर में 17 रन देकर चार विकेट प्राप्त किया. मैच में सहरसा जिला क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष मसूद आलम, सचिव बादल कुमार, संयुक्त सचिव राजेश कुमार सिंह, कोषाध्यक्ष सुभाष कुमार, दिनेश कुमार सिंह पिंटू, नसीम आलम, पंकज कुमार ठाकुर, विश्वनाथ कुमार, कुणाल चौधरी, बादल राय मौजूद थे. मैच के सफल संचालन में अनिकेत कुमार, सागर कुमार, शीतांशु, अंशु सिंह, अनंत मिश्रा, राहुल,दीपक कुमार, नीतीश, केशव, शानू सहित अन्य ने सराहनीय योगदान दिया।
17 total views, 1 views today