कई कांडो के वांछित हथियार सहित तीन अपराधी धराये,भेजे गए जेल

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
जिले में तेज तर्रार लेडिज सिंघम के रूप में महिला एसपी लिपि सिंह के पदस्थापना के वाद द्रुत गति से कांडो का खुलासा एवं अपराधियो की दनादन हो रही गिरफ्तारी से लोगों में अपराध नियंत्रण की आस जगी है ।वही लोग अब पुलिस प्रशासन के प्रति भरोसा जता रहें हैं । गुरूवार को अपने वेश्म में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए एस पी लिपि सिंह ने कहा कि गुप्त सूचना के आधार पर सहरसा एवं दरभंगा जिले के कई कांडो में संलिप्त वांछित अपराधी कनरिया ओपी के सुखासनी निवासी दीपक कुमार पिता परमानंद यादव को सराही मुहल्ले से 7•65 एक पिस्टल एक देशी कट्टा तथा 6 गोली के साथ गिरफ्तार किया गया ।जिस पर सहरसा सदर थाना में कांड संख्या 1019/20,173/21,कुशेश्वर थाना में 284/19,महिषी थाना में170/19 तथा 174/20 के अंतर्गत आर्मस एक्ट सहित अन्य मामले दर्ज है।
वही दुसरे मामले में एसपी श्रीमती सिंह ने बताया कि बुधवार की रात्रि गांधी पथ में कोरेक्स बेचने के विवाद में एक व्यक्ति को गोली मार जख्मी कर दिया ।इस पर पुलिस प्रशासन ने त्वरित कारवाई कर सघन छापेमारी की गई ।जिसमें मौसम कुमार पिता महेश कुमार एवं कोमल कुमार पिता पप्पु महतो दोनों मीर टोला निवासी को गिरफ्तार किया गया जिसके पास से 7•65एक पिस्टल तथा तीन गोली तथा दो मोबाइल बरामद किया गया है ।एस पी श्रीमति सिंह ने कहा कि प्राप्त सूचना का सत्यापन पु नि सह थानाध्यक्ष राजमणि द्वारा किया गया ।सत्यापनोपरांत एसडीपीओ संतोष कुमार के नेतृत्व में राजमणि तथा पुअनि अयूब अंसारी तथा थाना बल की टीम गठित कर छापेमारी की गई ।
48 total views, 1 views today