साहित्य साधक मंच के सरस्वती पूजनोत्सव कार्यक्रम में हुआ नाटक का मंचन

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
साहित्य साधक (अखिल भारतीय साहित्यिक मंच) सहरसा,बिहार के द्वारा छठ मंदिर बायपास रोड के प्रांगण में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया जिसमें
प्राण प्रतिष्ठा, संध्या भजन तथा रात्रि में नाटक (नाच) का आयोजन किया गया।साहित्य साधक मंच के द्वारा सांस्कृतिक विरासत को समृद्ध बनाने एवं सहजने के लिए कविता, कहानी, गीत, गजल, भक्ति संगीत, नाटक के माध्यम से की महत्वपूर्ण भूमिका निर्वाह किया जा रहा है ।वही लोकगीत एवं लोकगाथा की परम्परा भी साहित्यिक विधा का संवर्द्धन और संरक्षण कर अमरता प्रदान करती है ।जिसमें शहर के सैकड़ों महिलाएं एवं पुरुषों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर अभिनय का आनंद प्राप्त किया। तत्पश्चात शुक्रवार अपराह् माॅं शारदे का विसर्जन मुहल्ले की महिलाओं के विदाई गीत एवं गाजे-बाजे के साथ मुहल्ला भ्रमण के पश्चात छठ पोखर घाट पर किया गया। इसके बाद चौठारी का कार्यक्रम संपन्न कर भक्तों के बीच प्रसाद वितरण किया गया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में साहित्य साधक (अखिल भारतीय साहित्यिक मंच) के राष्ट्रीय अध्यक्ष कृष्ण कुमार क्रान्ति, कार्यक्रम अध्यक्ष सोनू कुमार,उपाध्यक्ष राजेश कुमार, सचिव अजीत कुमार, कोषाध्यक्ष संजीत कुमार,भोला कुमार, मंजीत कुमार, राहुल कुमार, कुंदन कुमार, सुरेन्द्र साह, विक्की साह,रौशन कुमार, बबीता देवी,चंपा देवी,पुष्पा देवी,रूणा देवी, सहित दर्जनों युवतियों एवं युवकों ने सराहनीय योगदान दिया ।
226 total views, 2 views today