बुडको द्वारा ड्रैनेज सिस्टम को ले नाला निर्माण में बाधा बने अतिक्रमण को सदर एसडीओ ने हटवाया

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
थाना चौक से कचहरी ढाला के बीच बुडको द्वारा ड्रैनेज सिस्टम को ले किए जा रहे नाला निर्माण में अतिक्रमण की बाधा को मंगलवार को सदर एसडीओ शंभुनाथ झा के नेतृत्व में हटाया गया। नाला निर्माण कार्य में सड़क पर किए गये अतिक्रमण को लेकर निर्माण मे कठिनाई आ रही थी। जिसकी शिकायत मिलने पर सदर एसडीओ श्री झा ने स्थल पर पहुंच कर अतिक्रमणकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया।जिसके बाद अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण हटाना शुरू किया।
जानकारी देते सदर एसडीओ श्री झा ने बताया कि पूर्व में सड़क की मापी की गई थी एवं अस्थायी अतिक्रमण को हटाया गया थी।इसके बाद फिर से कुछ जगहों पर अतिक्रमण कर लिया गया जिससे नाला निर्माण कार्य में बाधा उत्पन्न हो गई थी। उन्होंने कहा कि सभी अतिक्रमणकारियों को तत्काल अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया है।अतिक्रमणकारी स्वंय से अतिक्रमण नहींं हटाते हैं तो दंडाधिकारी और पुलिस बल के सहयोग से हटा दिया जाएगा एवं इसपर होने वाले राशि की भी वसूली अतिक्रमणकारियों से की जाएगी।मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद प्रभात रंजन सहित अन्य मौजूद थे।
40 total views, 2 views today