दिव्यांग ऋण योजना के तहत एक दिवसीय शिविर का आयोजन
62 views

सुभाष चन्द्र झा
जिला प्रभारी
फ्रंटलाइन 24
सहरसा
जीविका कार्यालय बरियाही के सौजन्य से मंगलवार को कोशी क्षेत्रीय विकलांग, विघवा, वृध्द कल्याण समिति प्रधान कार्यालय सहरसा के प्रयास से कहरा प्रखंड के बरियाही, चैनपुर, पड़री, बनगाँव पूर्वी, बनगाँव उत्तरी, बनगाँव दक्षिणी पंचायत के दिव्यांगजन को समूह बनाकर ऋण देने हेतु एक दिवसीय कार्यशाला शिविर का आयोजन किया गया।
इस शिविर के माध्यम से 400 दिव्यांग व्यक्ति का समूह बनवाया गया । जिसको बैक से जोडकर ऋण मुहैया करवाया जाऐगा । मोके पर जीविका कार्यालय सहरसा के जिला प्रोग्राम पदाधिकारी एंव संस्थान के महासचिव मोहन कुमार, सुनिल ठाकुर, उमेश कुमार, शिवराम शर्मा एंव जीविका कार्यालय बरियाही के कर्मचारी मौजूद थे।
62 total views, 1 views today