सुरक्षित वाहन चलाएं, दुर्घटना से देर भली, सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा- डीटीओ

समस्तीपुर
32वां राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अंतिम चरण में मंगलवार को समस्तीपुर जिला पुलिस लाइन के परिसर में जिला परिवहन विभाग के द्वारा सड़क दुर्घटनाओं में घायलों को प्राथमिक उपचार को लेकर बताया गया। जिसमें आमजन से लेकर पुलिस कर्मियों को भी प्राथमिक उपचार के गुर सिखाए गए। जिसमे ज़िला परिवहन पदाधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि वाहन चालकों से अनुरोध है कि वो जब भी वाहन चलाएं सुरक्षित वाहन चलाएं दुर्घटना से भली देर है, सड़क सुरक्षा ही जीवन रक्षा है। उन्होंने दोपहिया वाहन चालकों को विशेष रूप से कहा कि बिना हेलमेट वाहन ना चलाएं और हेलमेट हमेशा उच्च गुणवंता वाला ही ले हेलमेट सिर पर लगने वाले चोटों की संभावना को 70 प्रतिशत कम करती है तथा मृत्य की संभावना को 40 प्रतिशत को कम करती है। उन्होंने कहा कि अधिकतम सड़क दुर्घटनाओं का मुख्य कारण तेज़ गति से वाहन चलाना कारण है। इस मौके पर मेजर सर्जेंट उदय कुमार सिंह, यातायात निरीक्षक सिद्धार्थ शंकर त्रिपाठी, डॉ राजेश कुमार, वीडी केशव, राकेश कुमार, अमरेश कुमार सिन्हा, मणिभूषण राज़, अभय कुमार पांडे, प्रोग्रामर अनुभव कुमार, पंकज कुमार, अरुण कुमार, नरेश कुमार राय, मुमताज़ आलम, संजीव कुमार मुलायम, अनिल कुमार एवं अनिल कुमार समेत कई पदाधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थे।
26 total views, 1 views today