शिक्षिकाओं के सेवानिवृत्ति पर शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित

समस्तीपुर
उत्क्रमित उच्च विद्यालय भुसकौल सह उच्च माध्यमिक विद्यालय दक्षिणी हरपुर, पूसा में सेवानिवृत्ति के उपरांत दो शिक्षिकाओं रत्नेश कुमारी और रत्नावली पाण्डेय के सम्मान में शिक्षा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कई गणमान्य ने शिरकत किया जिनमें पूसा प्रखण्ड प्रमुख रविता तिवारी, स्थानीय जिला पार्षद संजय कुमार त्रिवेदी, प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष अनंत कुमार राय, जिला महासचिव अनिल कुमार राय, नगर पंचायत प्रारंभिक शिक्षक संघ के राज्य महासचिव रामचंद्र राय, महासचिव कुमार गौरव, उपाध्यक्ष अखिलेश ठाकुर, प्रखण्ड अध्यक्ष रमाशंकर राय, अभय कुमार, टीचर्स क्लब के अध्यक्ष सहा उत्क्रमित उच्च विद्यालय मलिकौर के प्रभारी प्रधानाध्यापक बैजू राय समेत कई गणमान्य उपस्थित हुए। शिक्षक सितेश कुमार ने सम्मानित शिक्षाविदों, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों, छात्र-छात्राओं के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। अभिप्रेरणा के लिए उपस्थित प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी पूनम कुमारी तथा सभा की अध्यक्षता मीना कुमारी ने किया एवं संचालन बैजू राय कर रहे थे।
32 total views, 1 views today