जमीनी विवाद के कारण दो पक्षों के बीच जमकर हुई मारपीट

समस्तीपुर
रोसड़ा अनुमंडल के हथौड़ी थाना क्षेत्र के निवासी अमरेंद्र कुमार ने हथौड़ी थाना में थाना कांड संख्या 20/21 जख्मी हालत में अपने परिजनों की उपस्थिति में पुलिस पदाधिकारी के समक्ष बयान दिया कि 29/1 /21 को समय करीब 9:00 बजे सुबह में अपने घर का प्लास्टर करा रहा था, की गांव के अनिल कुमार रणवीर कुमार ,सरवन कुमार ,ठको मंडल, उर्फ राम कुमार मंडल ,कृष्ण कन्हैया ,मनीष कुमार सुखा मंडल अमरजीत मंडल पवन कुमार ,राजा कुमार सीता देवी, रंजना देवी ,निर्मला देवी राम सुनैर देवी पिकी कुमारी एक मत हो कर हरवे हथियार से लैस होकर घर पर आ गया घर का काम करने से रोकने लगा तथा कहने लगा कि तुम काम बंद कर दो यह जमीन मेरी है मैंने कहा कि यह जमीन तो मेरी है वे लोग बोला कि साला नेतागिरी बतियाता है अनिल बोला की मारो साले को तब जान से मारने की नियत से अनिल कुमार कुल्हाड़ी से पघड़िया से जानलेवा हमला कर दिया जिससे मेरा सर फट गया ,काफी खून बहने लगा ,उसके बाद मैं गंभीर रूप से जख्मी होकर गिर गया उक्त सभी लोग लाठी डंडा फाइट लाठी डंडा से बेरहमी से मुझे पीटने लगा उसके बाद मुझे बुरी तरह पीटता देखकर मेरी मां विमला देवी एवं भाई अरविंद कुमार बचाने आया तो उक्त सभी लोगों ने मेरी मां एवं भाई को पकड़ कर बेरहमी से पीटने लगा तथा मेरी मां को महिला लोग बाल पकड़ पकड़ कर बेरहमी से पीटा तथा ठको मंडल मेरी मां को गलत नियत से पकड़ कर बे नागिन कर दिया तथा कपड़ा फाड़ दिया भाई को भी अधमरा कर दिया मां की गले से सोने का चेन दो भरी रंजना देवी पिंकी कुमारी ले लिया तथा सभी लोग घर में घुसकर घर में रखा पेटी जिसमें रखा जेवरात कीमत करीब दो लाख होगा वे लोग ले लिया और जाते-जाते बोलने लगा कि कोर्ट में चल रहे हैं मुकदमे को उठा लो वरना जान से मार देंगे और बर्बाद कर देंगे दूसरे पक्ष से पूछे जाने पर उन्होंने बताया टाइटल सूट संख्या 165/11 स्वर्गीय महिंद्र मंडल बनाम सुखा मंडल दुखा मंडल वगैरह का मामला सब जज प्रथम में मामला लंबित है दूसरे पक्ष के अमरजीत कुमार ने व्यवहार न्यायालय रोसड़ा श्रीमान कुलदीप श्रीवास्तव न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी रोसड़ा अभियोग पत्र संख्या पी 89/21 दर्ज करा कर 9 लोगों को नामजद किया है जिसमें अविनाश कुमार मंडल अरविंद कुमार मंडल अजय कुमार मंडल अमरेंद्र कुमार मंडल विमला देवी देव कुमारी देवी रंजू देवी किरण देवी चांद तारा देवी शामिल है ग्रामीणों ने बताया अपने बचाव के लिए अमरजीत कोर्ट में झूठा मामला दर्ज कराया है पुलिस पदाधिकारी को मेल में लाकर गिरफ्तारी से बच रहा है ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक समस्तीपुर से गिरफ्तारी की मांग की है। स्थानीय लोगों ने बताया की अमरजीत की गिरफ्तारी नहीं होती है तो अमरेंद्र का भाई अविनाश को ये लोग हत्या कर देंगे।
34 total views, 1 views today