ससुराल जा रहे बाइक सवार की सड़क दुर्घटना में मौत
45 views

समस्तीपुर
जिले के नेशनल हाइवे बंगरा थाना एनएच-28 स्थित मुर्गियां चौक के निकट इमली चौक के पास सोमवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बाइक सवार व्यक्ति की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुजफ्फरपुर जिले अन्तर्गत सकरा थाना के सुजवालपुर गांव के वार्ड 10 के निवासी मो० कुर्बान के 28 वर्षीय पुत्र इस्तेखार के रूप में की गई है। घटनास्थल से प्राप्त जानकारी के अनुसार बाइक सवार को किसी अज्ञात वाहन के द्वारा ठोकर मारी गई जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक की पत्नी ने हाल-फिलहाल एक बच्चे को जन्म दिया है जिसे देखने वह अपने घर सिराजवाद से ससुराल ताजपुर आ रहा था। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए समस्तीपुर भेज दिया है।
47 total views, 1 views today