कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से मैट्रिक की बार्षिक परीक्षा शुरू

शेखपुरा
कड़ी सुरक्षा के बीच बुधवार से मैट्रिक की बार्षिक परीक्षा शुरू हुई। जिला में इस परीक्षा को लेकर कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाये गए हैं। प्रथम दिन दोनों पाली में विज्ञानं की परीक्षा आयोजित की गयी। इस परीक्षा में लगभग 12 हजार परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं, जिसमे आधे पहली पाली में और शेष दूसरी पाली में आयोजित परीक्षा में भाग ले रहे हैं। जिला मुख्यालय के साथ साथ नगर क्षेत्र बरबीघा में भी केद्र बनाये गए हैं। बिहार विधालय परीक्षा समिति के निर्देशों के आलोक में इस परीक्षा को लेकर कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के दौरान कोरोना नियमो के अनुपालन का भी ख्याल रखा जा रहा है। परीक्षा केंद्र के अंदर प्रवेश के पूर्व सभी की सघन जाँच की गयी। साथ ही मास्क के बिना भी किसी को प्रवेश करने नहीं दिया गया। परीक्षा हाल के अंदर सीसीटीवी लगाया गया है। जिला प्रशासन ने सभी परीक्षा केन्द्रों पर स्थायी दंडाधिकारी के नेतृत्व में पुलिस की तैनाती की गयी है।
महिला परीक्षार्थी की सघन तलाशी के लिए अलग से महिला दंडाधिकारी और पुलिस कर्मी लगाये गए हैं। इन सभी की तलाशी के लिए कपडा से घेरा भी बनाया गया है। शांतिपूर्ण परीक्षा को लेकर पुलिस गस्ती के अलावा जिला प्रशासन के आलाधिकारी भी सतत भ्रमणशील रहे। जिला मुख्यालय में परीक्षा पर नजर रखने के लिए नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया है। अधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी तक परीक्षा पूर्णरूपेण शांतिपूर्ण चल रही है। किसी भी परीक्षार्थी को अभी तक नक़ल के आरोप में निष्काषित करने की सूचना नहीं है।
37 total views, 1 views today