मंदिर निर्माण को लेकर धन संग्रह अभियान चलाया

बरबीघा
बुधवार को अयोध्या श्रीराम मंदिर निर्माण धन संग्रह अभियान में पिंजरी शक्ति केन्द्र के कुसेढ़ी गांव में जनसम्पर्क के साथ सहयोग लिया गया। लोगों में मन्दिर निर्माण के प्रति काफी उत्साह देखा गया एव मोदी सरकार की बहुत बड़ी और ऐतहासिक उपलब्धि के रूप में देख कर मोदी सरकार का जमकर प्रशंसा किया।
पूरे देश मे यह अभियान चल रहा जो 27 फरवरी तक चलेगा इस अभियान को गति और स्वयंसेवको को उत्साह बढ़ाने के लिये शेखपुरा में 19 जनवरी को अयोध्या मन्दिर शिला पूजन में पहली ईट नींव में रखने वाले कामेश्वर चौपाल का आगमन हो रहा है । जिसमे शोभा यात्रा बरबीघा में निकला जाएगा। साथ ही संगोष्टी का कार्यक्रम तय है।
अभियान में इस मौके संघ जिला कार्यवाह अनिल कुमार ,भाजपा जिला उपाध्यक्ष हिरालाल सिंह, पूर्व महामंत्री अशोक सिंह, मण्डल अध्यक्ष बरबीघा राकेश कुमार, मण्डल उपाध्यक्ष विकास सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित थे।
20 total views, 1 views today