दो बच्चों की मां को फोन पर दे दिया तीन तलाक

शेखपुरा
शादी के साढ़े छः वर्ष बाद दो बच्चों की मां रुकसाना परवीन को उसके पति ने फोन पर ही तीन तलाक दे दिया ।तलाक के बाद रुखसाना अपने दोनों बच्चों के साथ जिला के अरियरी प्रखंड के चोर दरगाह में अपने मायके में पांच माह से रह रही है। पति द्वारा ठुकराए जाने के बाद रुकसाना ने महिला थाना में कार्रवाई के लिए आवेदन दिया है ।इसके अलावा एसपी से भी न्याय की गुहार लगाई है। अपने बच्चों के साथ एसपी से मिलने आई रुकसाना ने रोते हुए बताया कि उसकी शादी नवादा जिला के बुंदेलखंड थाना के अंसार नगर कमालपुर मोहल्ला के सिकंदर आलम से हुई थी। शादी के बाद से ही पति और ससुराल वालों द्वारा दहेज के लिए घर में बंद कर मारपीट किया जाने लगा और बाद में घर से भगा दिया गया। उसे छःवर्ष की एक पुत्री सहीना प्रवीण तथा चार वर्ष का एक पुत्र आहिल रजा है। रुखसाना ने बताया कि एक सप्ताह पूर्व फोन से ससुराल वालों ने कहा कि उसके पति बात करना चाहते हैं । जब वह पति से बात करने लगी तो बिगड़ते हुए पति ने तीन तलाक कह कर फोन पर ही तलाक दे दिया। पति ने कहा कि तलाक के बाद पति पत्नी का रिश्ता खत्म हो गया है, तुम अपना देखो और मैं अपना देखूंगा । उसके मायके वालों ने ससुराल वालों से बात करने की तो कहा कि तुम्हारा संबंध अब तीन तलाक के बाद समाप्त हो गया है। तीन तलाक मिलने के बाद रुखसाना बेघर हो गई है ।अब उसके सामने दो छोटे-छोटे बच्चों के परवरिश की समस्या आ गई है ।
51 total views, 1 views today