प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर से कॉलेज खाता से राशि निकाले जाने के मामले की गहन जांच
28 views

शेखपुरा
बृहस्पतिवार को एसपी कार्तिकेय शर्मा ने पत्रकारों को बताया कि पिछले दिनों एसकेआर कॉलेज बरबीघा के प्राचार्य के फर्जी हस्ताक्षर से कॉलेज खाता से राशि निकाले जाने के मामले की गहनता से जांच की जा रही है। पुलिस फिलहाल मामले से संबंधित छः बैंक खाते की गहनता से जांच कर रही है। पुलिस इस बात की भी जांच की दिशा में बढ़ रही है कि फर्जी निकासी करने वाले गिरफ्तार व्यक्ति का किस आधार पर बैंक का खाता खोला गया। पुलिस द्वारा आवश्यकता पड़ने पर बैंक कर्मियों और कॉलेज कर्मियों की भी भूमिका की जांच की जाएगी । मालूम हो कि पिछले दिनों कॉलेज के खाते से बीस लाख रुपए को दूसरे खाता में ट्रांसफर कर 17 लाख रुपए की राशि बैंक से निकालने के दौरान बैंक कर्मी के सूझबूझ के चलते जालसाज युवक धर दबोचा गया था।
30 total views, 1 views today