सीएस समेत 180 लोगों ने लिया दूसरा डोज
28 views

शेखपुरा
कोविड 19 से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में बृहस्पतिवार को 180 लोगो ने टीका लिया। दूसरी डोज का टीका लेने वाले में सिविल सर्जन डॉ वीर कुंवर सिंह भी शामिल है। सदर अस्पताल के अस्पताल प्रबन्धक धीरज कुमार के अनुसार टीकाकरण अभियान के तहत सदर अस्पताल में 70 लोगो ने टीका लिया। इस अस्पताल में 116 लोगों को बृहस्पतिवार को टीका कृत करने का लक्ष्य था । जबकि बरबीघा रेफरल अस्पताल में 60 और सदर पीएचसी में 50 ने टीका लिया। टीका के बाद किसी भी व्यक्ति में किसी प्रकार के प्रतिकूल प्रभाव का समाचार नहीं है। टीकाकरण के बाद सिविल सर्जन ने सभी स्वास्थ्यकर्मी और फ्रंट लाइन वारियर्स को टीका लेने की अपील की है।
28 total views, 1 views today