सघन वाहन चेकिंग अभियान में 4 हजार रूपए का जुर्माना वसूल

बरबीघा
शुक्रवार को बरबीघा थाना और मिशन ओपी पुलिस के द्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वाहन चेकिंग अभियान के द्वारा बगैर हेलमेट बाइक चलाने वाले को पकड़ा गया और उसे जुर्माना की राशि वसूल की गई । साथ ही साथ कड़ी हिदायत भी दी गई ।वाहन चेकिंग का यह अभियान थाना चौक और मिशन ओपी के पास ही चलाया गया। जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष ने बताया कि एसपी कार्तिकेय शर्मा के सख्त निर्देश पर वाहन चेकिंग अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इस अभियान में बाइक हेलमेट की भी जांच की गई । चार पहिया वाहनों की भी जांच हुई। हेलमेट नहीं लगाने वालों से जुर्माना की राशि के स्वरूप तीन हजार रूपए की वसूली बरबीघा थाना पुलिस ने की । जबकि मिशन ओपी पुलिस ने एक हजार रूपए की जुर्माना वसूल की।कई लोगों को कड़ी फटकार लगाकर यातायात नियमों के पालन पर जोर दिया गया।
33 total views, 2 views today