किसान मेला में परिभ्रमण को लेकर सौ किसानों का जत्था सबौर रवाना

शेखपुरा
बिहार कृषि विश्व विद्यालय सबौर भागलपुर के प्रांगण में शनिवार से आयोजित दो दिवसीय किसान मेला में परिभ्रमण को लेकर कृषि विज्ञान केन्द्र अरियरी से एक सौ किसानों का जत्था अहले सुबह रवाना हुआ। किसानों के जत्था के साथ कृषि विज्ञान केन्द्र के केन्द्र प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल , कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीश , डॉ नवीन कुमार , मौसम वैज्ञानिक शबाना , प्रक्षेत्र प्रबन्धक चौधरी नरेंद्र प्रसाद और शैलेंद्र कुमार सहायक भी वहां गए है। इस बाबत केन्द्र प्रभारी ने बताया कि सभी किसानो को सरकारी खर्चे पर सबौर ले जाया गया है। वहां खेती के प्रति युवाओं का रुझान और युवाओं के सशक्तिकरण का अवलोकन इस जिला से भागलपुर पहुंचे कृषक करेंगे। उन्होंने बताया कि किसान मेला में आधुनिक और उन्नत पद्धति से गेहूं , चना , प्याज ,आलू ,धान , आम , लीची , केला , अमरूद , नींबू , मछली , मधु मक्खी , गाय पालन , मुर्गी पालन आदि की भी जानकारी कृषक करेंगे। इस कार्यक्रम का आयोजन जलवायु अनुकूल कृषि के कार्यक्रम के तहत किया गया है।
54 total views, 3 views today