ट्रक पलटने से मुख्य सड़क मार्ग हुआ जाम
27 views

शेखपुरा
सदर प्रखंड अंतर्गत अबगिल चारे गांव स्थित मुख्य सड़क पर एक माल लदा ट्रक पलटने से रोड जाम हो गया है । सड़क जाम रहने के कारण इस मुख्य सड़क मार्ग कोई भी गाड़ी नही निकल पा रहा है। जाम में दर्जनों छोटे बड़े वाहन फंसे है।
जाम ऐसा है कि एक बाईक भी नही निकल पा रहा है। जाम के कारण कई मैट्रिक परीक्षार्थियों को जिला मुख्यालय स्थित परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में परेशानी का सामना करना पड़ा।
27 total views, 1 views today