बाबा महेश क्रिकेट टूर्नामेंट का विजेता बना वारिसलीगंज

शेखपुरा
प्रखंड अंतर्गत नीमी कॉलेज के मैदान में आयोजित बाबा महेश क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रविवार को वारिसलीगंज , नवादा की टीम ने शेखपुरा की टीम को पराजित कर विजेता का खिताब जीत लिया।
फाइनल मुकाबले में विजेता और उपविजेता टीम के खिलाड़ियों के बीच पुरस्कार का वितरण राष्ट्रीय जन जन पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आशुतोष कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर बड़ी संख्या में लोग उपस्थित रहे। फाइनल मुकाबले में शेखपुरा की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 120 रन बनाकर ऑल आउट हो गई। जवाब में खेलने के लिए उतनी वारिसलीगंज की टीम ने मात्र 2 विकेट खोकर 121 रन बनाकर क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले को जीत लिया।
इस फाइनल मुकाबले में विजेता को आठ हजार रूपए की नकद राशि देकर सम्मानित किया गया। साथ ही ट्रॉफी भी दी गई। जबकि टूर्नामेंट के उपविजेता को पांच हजार रूपए की राशि सम्मान स्वरूप दी गई और उपविजेता कप दिया गया। समारोह में राष्ट्रीय जन जन पार्टी के जिला अध्यक्ष गोपाल जी , सुदर्शन कुमार , राहुल कुमार और गौरव कुमार सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
45 total views, 1 views today