260 और लोगों ने लिया कोविड का टीका

शेखपुरा
कोरोना से बचाव को लेकर चलाए जा रहे टीकाकरण अभियान में 260 और लोगों ने टीका लिया। टीकाकरण का यह काम सदर अस्पताल के साथ-साथ सदर प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र और रेफल अस्पताल बरबीघा में किया गया। टीका लेने वालों में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी के साथ साथ जिला प्रशासन के अधिकारी और कर्मचारी भी शामिल हैं। आधिकारिक सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर 180 और रेफरल अस्पताल बरबीघा और सदर अस्पताल शेखपुरा में तीस तीस को टीका दिया गया। टीकाकरण के बाद किसी को भी इसी प्रकार का साइड इफेक्ट नहीं पाया गया। टीकाकरण का यह अभियान अभी जारी रहेगा। स्वास्थ विभाग द्वारा दूसरे डोज की दवाई नहीं लेने वाले सभी स्वास्थ्य कर्मियों को नोटिस भेजकर हर हाल में दूसरी डोज की खुराक लेने को कहा गया है। ऐसा नहीं करने वालों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जा सकती है।
61 total views, 4 views today