अखिल भारतीय योग शिक्षक महासंघ के जिला प्रभारी ने बजट पर दी सुझाव एवं शुभकामनाये

शेखपुरा
बिहार के वितमंत्री सह उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को एक संतुलित बजट पेश करने के लिए आशीष आर्या , जिला प्रभारी ,अखिल भारतीय योग संघ शुभकामना दिया है। उन्होंने कहा कि यह बजट बिहार के हर क्षेत्र एवं हर वर्ग को ध्यान में रखा गया है एवं युवाओं पर सरकार का विशेष ध्यान सरकार की गम्भीरता और दूरदर्शी सोच को दिखाता है। लेकिन हमारी सुझाव और माँग सरकार से ये है कि वो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये जा रहे योग के महत्वपूर्ण उपयोगिता पर भी ध्यान दे एवं ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के हरेक चिकित्सीय संस्थान पर एक योग प्रशिक्षक की बहाली करने का काम करे । जिससे बिहार के लोग बीमारी से कोसों दूर रहे और वो फिट और स्वस्थ रहे। उन्होंने बिहार में पेश किए गए संतुलित और शानदार बजट के लिए शुभकामनाये दिया है और आशा जताई है कि सरकार हमारे माँगो एवं सुझावो पर ध्यान देगी।
25 total views, 2 views today