कालाजार से बचाव को लेकर प्रशिक्षण
24 views

शेखपुरा
कालाजार से बचाव को लेकर जिले के सदर प्रखंड और शेखोपुरसराय प्रखंड में छिड़काव किया जाएगा। राज्य मुख्यालय से प्राप्त निर्देशों के अनुसार इस बार लोगों के घरों में पूरा छिड़काव किया जाएगा । पहले छिड़काव का काम केवल दीवारों पर 6 फीट तक होता था। मार्च के पहले सप्ताह में इस काम के शुरुआत होने की संभावना है । इस कार्य के सफल संचालन को लेकर मंगलवार को संचारी रोग पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह ने प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर छिड़काव कर्मियों को प्रशिक्षण दिया। प्रखंड प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर क्षेत्रीय कार्यकर्ता और श्रेष्ठ कार्यकर्ता को अलग-अलग प्रशिक्षण दिया गया और उन्हें इस कार्य की महत्ता बताया। साथ ही कार्य के सफल संचालन के लिए उन्हें और कई टिप्स दिए गए।
26 total views, 1 views today