माले और खेग्रामास का धरना दूसरे दिन भी जारी

अरियरी
भाकपा माले और खेग्रामास के संयुक्त बैनर तले आयोजित अनिश्चितकालीन धरना शनिवार को दूसरा दिन भी जारी रहा।
धरना की अध्यक्षता प्रखंड सचिव कमलेश कुमार मानव ने किया। धरना को जिला सचिव विजय कुमार विजय, इंकलाबी नौजवान सभा के जिला सचिव कमलेश प्रसाद, खेग्रामस के जिला सचिव विश्वनाथ प्रसाद, माले नेता राजेश कुमार राय, सुबेलाल कुमार, शिव रविदास, सामाजिक कार्यकर्ता कपिल देव यादव, बेचू खा, रामचंद्र सिंह, बायो गिर्द किसान नेता राम किशन सिंह, आदि नेताओं ने संबोधित किया। नेताओं ने अपनी मांगों को दोहराते हुए कहा कि जब तक गरीबों, मजदूरों, किसानों की मांग पूरा नहीं किया जाता तब तक आंदोलन जारी रहेगा। अनिश्चितकालीन धरना पर बैठे धरनार्थियों के लिए आसपास के मजदूर किसानों के द्वारा भोजन पहुंचा दिया जा रहा है। लोग उत्साह से चूड़ा,गुड,रोटी,सब्जी, चाबल, आदि पहुंचा दे रहे है। धरना के समर्थन में लोगों की उपस्थिति बढ़ रही है। इसलिए कि सभी का जन सरोकार का मुद्दा है।
26 total views, 1 views today