एक और बॉलीवुड अभिनेता संदीप नाहर ने की खुदकुशी

बॉलीवुड
–धौनी की बायोपिक व केसरी में अक्षय कुमार संग कर चुके है काम
-सुसाइड नोट में लिखा-मुझे जीना था, पर ऐसे जीने का भी क्या फायदा, जहां सुकून व सेल्फ़ रेस्पेक्ट ना हो
नई दिल्ली: बॉलीवुड से लगातार बुरी ख़बर आ रही है। अब युवा अभिनेता संदीप नाहर ने खुदकुशी कर ली है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। संदीप ने यह क़दम उठाने से पहले सोशल मीडिया में एक वीडियो और सुसाइड नोट पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने परेशानियों के चलते ख़ुद की जान लेने की बात कही है। सुसाइड नोट में नाहर ने कहा है कि उनके इस कदम के लिए परिवार को ज़िम्मेदार ना ठहराया जाए।
मुंबई पुलिस के हवाले से ख़बर मिली है कि नाहर का निधन मुंबई के गोरेगांव इलाक़े में स्थित उनके आवास पर हुआ।
नाहर ने महेंद्र सिंह धोनी की बायोपिक फ़िल्म एमएस धोनी- द अनटोल्ड स्टोरी में सुशांत सिंह राजपूत के साथ काम किया था। वहीं, अक्षय कुमार संग वो केसरी में काम कर चुके थे।
नाहर के फेसबुक एकाउंट पर कुछ घंटे पहले एक वीडियो पोस्ट किया गया है और इसके साथ रोमन हिंदी में लिखा हुआ एक लम्बा नोट भी है। नोट में लिखा है- अब जीने की इच्छा नहीं हो रही है। लाइफ़ में काफ़ी सुख-दुख देखे। हर प्रॉब्लम को फेस कियास, लेकिन आज मैं ट्रॉमा से गुज़र रहा हूं, वो बर्दाश्त क बाहर है। मैं जानता हूं, सुसाइड करना कायरता है। मुझे भी जीना था, लेकिन ऐसे जीने का भी क्या फायदा, जहां सुकून और सेल्फ़ रेस्पेक्ट ना हो। इसी के साथ उन्होंने अपनी निजी ज़िंदगी की उलझनों का भी उल्लेख किया है।
संदीप के फेसबुक पर लिखे सुसाइड नोट से पता चलता है कि उन्होंने मुंबई में कई सालों तक लम्बा संघर्ष किया, लेकिन हार नहीं मानी। संदीप ने लिखा- मुंबई में कई सालों से हूं। बहुत बुरा टाइम भी देखा, लेकिन कभी टूटा नहीं। बाउंसर रहा। डबिंग की। जिम ट्रेनर रहा। एक रूम किचन में 6 लोग रहते हुए स्ट्रगल करते थे, लेकिन सुकून था। आज मैंने काफ़ी कुछ अचीव किया है। मुंबई पुलिस को आगे की कार्रवाई करने के लिए पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतज़ार है
82 total views, 1 views today