दिल्ली के चांदनी चौक पर रातों रात बन गया हनुमान मंदिर
106 views

रंजन अभिषेक (नई दिल्ली)
नई दिल्ली के चांदनी चौक पर जँहा 3जनवरी को हनुमान जी के मंदिर को तोड़ने पर आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में तलवारें खिच गई थी ।अब पुन: एकबार वँहा हनुमान मंदिर का निर्माण हो चुका है।
जब शुक्रवार को सुबह लोगों ने फिर एकबार वँहा मंदिर देखा तो लोग आश्चर्य चकित रह गए,और अब वँहा मंदिर देखने वालों का ताँता लगा है।
दरसल हुआ ये कि 50साल पहले बना इस मंदिर के जगह पर आधीरात सैकडों लोग वँहा पंहुचकर रातोरात मंदिर बना दिया औरअब लोहे और स्टील से बनकर मन्दिर तैयार है ।
वँहा लोग जय श्री राम और जय हनुमान के नारे लगा रहे हैं ।
107 total views, 1 views today