24 फरवरी को टटुआर आएंगे शंकराचार्य

मनीगाछी
उनके पावन सानिध्य में 25 फरवरी को होगा धर्म-दर्शन संगोष्ठी एवं दीक्षा अनुष्ठान का आयोजन
गोवर्धन मठ-पुरी पीठाधीश्वर-श्रीमद् गुरु शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती के आगामी 24 फरवरी को मनीगाछी प्रखंड के टटुआर (बिसौल) गांव में आगमन के मद्देनजर सोमवार को ग्रामीणों की एक बैठक अरुण कुमार झा के दलान पर आयोजित की गई। गोवर्धन मठ, पुरी पीठ से संबद्ध आचार्य पीसी झा की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उनके स्वागत की चल रही तैयारियों का जायजा लिया गया। सभी ग्रामीणों ने एक सुर में स्वामी जी के टटुआर गांव में आगमन को लेकर प्रसन्नता जाहिर की और इसे समस्त ग्रामवासी के लिए गौरव का अवसर बताया। बैठक में बताया गया कि स्वामी श्री निश्चलानंद सरस्वती दो दिवसीय मिथिला भ्रमण कार्यक्रम के तहत 24 फरवरी की संध्या बेला में टटुआर गांव पहुंचेंगे और उस दिन रात्रि विश्राम करने उपरांत 25 फरवरी को पूर्वाह्न 11 बजे से उनके पावन सान्निध्य में धर्म-दर्शन संगोष्ठी एवं दीक्षा अनुष्ठान का आयोजन किया जाएगा।
196 total views, 1 views today