शांति पूर्ण माहोल में संपन्न हुआ अमौना व कुशमाहा में पैक्स चुनाव अमौना में जहां 61.70प्रतिशत वहीं कुशमाहा में75.71प्रतिशत हुआ

जोगबनी से शिशिर सुमेंत
अमौना पंचायत में पैक्स अध्यक्ष पद के लिए मतदान केन्द्र उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय अमौना मे हुए सोमवार को मतदान शांति पूर्ण माहौल में चकाचौबंध सुरक्षा के बीच संपन्न हो गया । सुबह सात बजे से आरंभ हुई मतदान 4: 30 तक चली। अमौना पैक्स में मतदाताओं की कुल संख्या 2695 थी । जिसमें कुल 1660 मत गिरे , पुरूषो की संख्या 1275 रही तो महिलाओं की 485 थी ।
वहीं मतदान केन्द्र संख्या 4 पर कुल मत 293 ,65.25 प्रतिशत हुआ , 4ए पर 273,60.80 प्रतिशत, 4बी पर 263 ,58.57 प्रतिशत, 4सी पर 272, 60.57 प्रतिशत , 4डी पर 234, 52.11 प्रतिशत , 4 डी पर 325,72.22 प्रतिशत मतदान हुआ । इस प्रकार कुल मतदान की कुल प्रतिशत 61.59 रही । वहीं कुशमाहा पैक्स चुनाव में75.71प्रतिशत मतदान हुआ।इस बात की
जानकारी मतदान के निर्वाची पदाधिकारी फारविसगंज बीडीओ अमित आनन्द ने दिया । वहीं इस चुनाव में मतदाताओं में खसी उत्साह देखने को मिली लोग सुबह से ही मतदान करने बूथो पर जा कर कतारबध्य थे । वहीं थाना अध्यक्ष आफताब अहमद ने बताया कि थाना क्षेत्र के अमौना व कुशमाहा में चुनाव शांति पूर्ण तरीके से मतदान संपन्न कराया गया ।
32 total views, 1 views today