नक्सलियों द्वारा सड़क के नीचे दबाकर रखे दो सिलिंडर बम बरामद
28 views

चाईबासा : जिले के सोनुवा थाना क्षेत्र के दिग्गिलोटा के निकट नक्सलियों द्वारा सड़क के नीचे दबा कर रखे दो सिलिंडर बम पुलिस भ्रमण किया है। नक्सलियों ने ये बम पुलिस को नुकसान पहुंचाने की नीयत से सड़क कर नीचे छुपाकर रखा था।
पुलिस सूत्रों के अनुसार 14- 14 किलो के दो गैस सिलिंडर को बम के रुप में तब्दील किया गया था। बाद में बम निरोधक दस्ता ने बम को सुरक्षित नष्ट कर दिया।
यहां उल्लेखनीय है कि यह क्षेत्र सारंडा के घनघोर जंगली क्षेत्र में आता है। साथ हीं यह पूर्णत: उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र है।
28 total views, 2 views today