जोगबनी में सरस्वती पूजा धूमधाम से मनाया गया
24 views

जोगबनी से शिशिर सुमेंत
हर वर्ष के तरह इस वर्ष भी स्थानीय जोगबनी के पटेलनगर स्थित राधाकृष्ण सरस्वती विद्या मंदिर में सरस्वती पूजा धूम धाम से हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। सरस्वती पूजन कार्यक्रम में भैया बहने के अलावा शिक्षकगण , अभिभावक व विद्यालय कमिटी के सदस्यगण उपस्थित रहे । पूजा मौके पर भैया बहनों का उत्साह देखते बन रहा था । विद्यालय का प्रधानाचार्य मनोज झा ने बताया कि बुधवार को मूर्ति विसर्जन किया जाएगा । इस वर्ष भी हर गल्ली चौक चौराहे मुहल्ला के सैकड़ो जगह प्रतिमा स्थापित कर सरस्वती पूजा किया जा रहा है जिससे शहर का माहौल भक्तिमय बना हुआ है । पूजा शांतिपूर्वक सम्पन हो इस उद्देश्य से जगह जगह पुलिस बल तैनात किए गए है ।
24 total views, 2 views today