सरसो के प्रत्यक्षण फसल का वैज्ञानिकों ने लिया जायजा

चेवाडा । कृषि विज्ञान केन्द्र अरिय री के कृषि वैज्ञानिकों का दल चेवाडा प्रखंड अंतर्गत सियानी पंचायत के कुरमुरी गांव में सरसो बीज की बुवाई कर प्रत्यक्षण किए गए फसल का खेत पर पहुंचकर जायजा लिया।
कृषि वैज्ञानिकों के दल का नेतृत्व कृषि विज्ञान केन्द्र के केन्द्र प्रभारी डॉ विनय कुमार मंडल ने किया। जबकि टीम में कृषि वैज्ञानिक डॉ जावेद इदरीश और डॉ नवीन कुमार शामिल थे। इस बाबत कृषि वैज्ञानिक विनय कुमार मंडल ने बताया कि कुरमुरी गांव के दस एकड़ भूमि में पिछले दिनों प्रत्यक्षण के रूप में राजेंद्र सुफलम नामक आधुनिक और उच्च प्रभेद के सरसो के बीज का बुवाई प्रत्यक्षण स्वरूप किया गया था। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान सरसो का फसल काफी संतोषजनक पाया गया। साथ ही उम्मीद अच्छी उपज की लगी। उन्होंने कहा कि फसल की कटनी और दौनी के बाद आशा के अनुरूप पैदावार होने पर इस बीज की बुवाई अगले साल से क्षेत्र में बड़े पैमाने पर करने की सलाह किसानों को दी जाएगी।
21 total views, 3 views today