172 ग्राम हिरोईन के साथ तीन गिरफ्तार

जोगबनी से शिशिर सुमेंत
–जब्त हेरोइन की कीमत लगभग चार लाख आंकी गयी है।
–गिरफ्तार तीन में दो जोगबनी का एक जिला उद्धमसिंह नगर के जौधपुर थाना का।
–पत्रकारों को देख प्रभारी डीएसपी भडक गया।
गुप्त सूचना के आधार पर शुक्रवार को जोगबनी के पटेलनगर अहमदपुर सडक स्थित डीएनडी स्कूल के पास पुलिस ने 172ग्राम हेरोइन के साथ तीन लोगों को हिरासत में लिया है।पुलिस ने इसमें प्रयुक्त दो मोटरसाइकिल भी जब्त किया है।इस सबंध में पुलिस ने बताया कि उक्त कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर सिमराहा, फारविसगंज , नरपतगंज एवं जोगबनी पुलिस की संयुक्त छापेमारी अभियान में किया गया है। वहीं गिरफ्तार आरोपी में जोगबनी खजुरबारी के भोला अंसारी, अहमद पुर वार्ड 16 के मो तबारक एवं जिला उद्धमसिंह नगर अंतर्गत जोधपुर थाना निवासी मो मोसीम शामिल है । इनके पास से पुलिस ने 66 हजार भारतीय मुद्रा व 12 सौ नेपाली मुद्रा भी जब्त किया है । जब्त किए गए हिरोईन की अनुमति कीमत करीब चार लाख आंकी गई है । इस संबंध में पुलिस ने बताया कि गुप्त सूचना थी कि दो मोटरसाइकल से ड्रग्स लेकर नेपाल की ओर जाने वाला है । इस क्रम में पुलिस द्वारा उसके निकलने के सारे रास्ते पर सादे लिवाश में पुलिस बल को तैनात किया गया था जैसे ही उक्त मोटरसाइकल नेपाल जाने को निकली पुलिस ने उक्त आरोपी का धर दबोचा ।जांचोपरांत पुलिस ने उसके घर से 172 ग्राम हिरोईन चुल्हे से बरामद किया तथा उसके शरीर की तलाशी में भोला अंसारी के पास से 50 हजार तथा मो मोसीम के पास से 16 हजार पांच सौ भारतीय मुद्रा तथा 12 सौ नेपाली मुद्रा बरामद किया । फिलहाल पुलिस तीनों आरोपी से पुछताछ कर रही है ।
143 total views, 1 views today