प्रगति परिषद में ओरमांझी थाना प्रभारी को सम्मानित किया गया

ओरमांझी : जन सेवी संगठन प्रगति परिषद ओरमांझी के द्वारा ओरमांझी के निरीक्षक सह थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो को उनके लाईफ टाईम एचीवमेंट के लिए सेवा संकल्प सम्मान 2021से सम्मानित किया गया। आरटीसी काॅलेज के विवेकानंद सभागार में आयोजित सम्मान समारोह में अपने विचार व्यक्त करते हुए बतौर मुख्य अतिथि रांची के पूर्व सांसद रामटहल चौधरी ने कहा कि अपने कर्तव्य के प्रति सजग और संवेदनशील व्यक्ति की पहूंच समाज के हरेक तबके तक पहूंचता है जिससे व्यक्ति की स्वीकार्यता बढ़ती है और फिर वह व्यक्ति से व्यक्तित्व के रूप में रूपांतरित हो जाता है। पूर्व सांसद ने थाना प्रभारी को बधाई देते हुए कहा कि अपनी अलग पहचान के कारण इन्होंने लोगों के दिलों में अविस्मरणीय जगह बनाई है। सम्मान से नवाजे जाने के बाद अपनी बात रखते हुए थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो ने कहा कि इस क्षेत्र के लोगों का जो सहयोग और स्नेह मिला है उससे अभिभूत हूं। यह सम्मान हमें अपने दायित्वों को सक्रियता से निभाने के लिए उत्प्रेरित करता रहेगा। उन्होंने पूरे क्षेत्र के सभी लोगों का आभार व्यक्त करते हुए कामना की कि आगे भी उन्हे सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहेगा। मौके पर मुख्य रूप से डॉ.पारस नाथ महतो, उपप्रमुख जय गोविंद साहु , गोविंद लाल गुप्ता, मुनतजीर अहमद रजा, एहसान अंसारी, मोती लाल महतो,शिव नारायण साहु,उमा शंकर साहु, सोमर उरांव, डाॅ.भीम महतो, सत्तार अंसारी, रणधीर चौधरी, राजीव रंजन सिंहा, ब्रज भूषण नीरज, रामवृक्ष महतो, बीरेंद्र साहु, सुनील नायक, विजय आनंद, प्रो.इमरान अंसारी, प्रो.प्रेमनाथ मुंडा, प्रो.एकबाल, प्रो.गफ्फार अंसारी, शशी मिश्रा, अलका, संध्या, अनिता, मंजीता, योगेन्द्र ठाकुर,जलेश महतो विनोद कुमार सिंह, दिवाकर साहु,सत्यम् राज, एवम् बड़ी संख्या में क्षेत्र के गणमान्य व्यक्ति उपस्थित हुए । समारोह की अध्यक्षता प्रगति परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष शिक्षाविद् डाॅ.पारस नाथ महतो और संचालन प्रगति परिषद के महासचिव प्रों.शैलेंद्र मिश्र ने जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रो. प्रेमनाथ मुंडा ने किया।
55 total views, 1 views today